व्हाइट हाउस को सबक, कोरोना संक्रमित हुए जो बाइडन

बाइडेन
बाइडेन

वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना का नहीं थम रहा कहर

वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। तमाम ऐहतियाती कदम उठाने के बावजूद बाइडेन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अब व्हाइट हाउस इसे एक ‘सबक’ के तौर पर ले रहा है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं बताया है। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रॉन क्लेन ने गुरुवार दोपहर एक न्यूज एजेंसी से कहा कि राष्ट्रपति रोजाना वह सब कुछ करते हैं, जो अमेरिका में कोई अन्य व्यक्ति करता है। उन्होंने कोविड से खुद का बचाव करते हुए काम किया। बाइडन ने व्हाइट हाउस की बालकनी से एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मेरी तबीयत ठीक हो रही है। बहुत काम कर रहा हूं और इस बीच, मेरी चिंता करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। विश्वास रखिए। सब ठीक हो जाएगा।’ गुरुवार को बाइडन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी गई थी। इस दौरान बार -बार आश्वासन दिया गया कि सतर्कता बरतने के साथ-साथ राष्ट्रपति मेहनत से काम कर रहे हैं और उन्होंने व्हाइट हाउस के

बाइडेन

कोरोना के कारण आवासीय इलाकों में खुद को किया अलग

जो बाइडेन ने कोरोना के कारण खुद को आवासीय इलाकों में अलग कर लिया है। उनमें जुकाम, सूखी खांसी और थकान जैसे कोविड-19 के ‘बहुत हल्के लक्षण’ हैं। इसके अलावा इन दिनों उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है। यह सब कवायद बाइडेन के स्वास्थ्य से ध्यान हटाने के प्रशासन के प्रयास का हिस्सा है। व्हाइट हाउस बाइडेन के इस विचार को प्रदर्शित करना चाहता है कि अधिकतर अमेरिकी कोविड की चपेट में आने पर बहुत मुश्किलों का सामना किए बिना इससे उबर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें टीके लगवाने और खुद को बचाने के लिए अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन जीन-पियरे ने संवाददाता सम्मेलन में कई बार कहा कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में यथासंभव पारदर्शिता बरत रहा है।

यह भी पढ़ें…पंजाब में इमरान खान को जोरदार झटका, हमजा फिर बने मुख्यमंत्री