विजय माल्या का किंगफिशर हाउस 52 करोड़ रूपए में नीलाम हुआ

आखिरकार भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर हाउस बिक गया। इसे हैदराबाद के प्राइवेट डेवलपर्स सैटर्न रियल्टर्स ने 52 करोड़ रुपए में खरीदा। किंगफिशर हाउस को डेट रिकवरी ट्रिब्युनल ने बेचा। बिक्री भाव अपने रिजर्व प्राइस 135 करोड़ रुपए का लगभग एक तिहाई है।

यह प्रॉपर्टी किंगफिशर एयरलाइंस का हेड ऑफिस रहा है। माल्या की एयरलाइन कंपनी अब बंद हो चुकी है। कंपनी पर एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों का करीब 10 हजार करोड़ रुपए बकाया है। प्रॉपर्टी का एरिया 1,586 वर्ग मीटर है, जबकि प्लॉट 2,402 वर्ग मीटर का है। ऑफिस की बिल्डिंग में बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर, एक अपर ग्राउंड फ्लोर और एक अपर फ्लोर है।

इससे पहले कर्जदाताओं ने किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाए 10 हजार करोड़ रुपए में से 7,250 करोड़ की वसूली विजय माल्या के शेयर्स बेचकर की थी।

23 जून 2021 को हुई इस नीलामी में एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड, यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड और मैक्डोनॉल्ड होल्डिंग्स लिमिटेड में माल्या के शेयर बेचे थे। इसमें रिकवरी ऑफिसर ने यूनाइटेड ब्रेवरीज के 4.13 करोड़, यूनाइटेड स्पिरिट के 25.02 लाख और मैक्डोनॉल्ड होल्डिंग्स के 22 लाख शेयर ब्लॉक डील में बेचे थे।

यह भी पढ़ें-सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, सेंसेक्स 593 और निफ्टी 164.70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ