
राजसमंद। विवेकानंद युवा मंडल केलवा और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नवल श्याम गोशाला में एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण िकया गया। मंडल अध्यक्ष लालूराम तेली ने बताया कि कार्यक्रम में केलवा पंचायत में वर्ष भर में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के नाम पर एक पौधा लगाया गया।
इसी के तहत 77 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बीडीओ भुवनेश्वरसिंह चौहान, पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल,अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया थे।
सीईओ ने युवाओं से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आव्हान िकया। बीडीओ ने युवा मंडल की तरफ से गांव को स्वच्छ हरित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान संरक्षक महेंद्र कोठारी, अध्यक्ष लालूराम, उपाध्यक्ष संजय, मंत्री कमलेश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- कन्याओं को वस्त्र और किसानों को बांटे सम्मान निधि पत्र