इंतजार खत्म : ऑल्टो के-10 लांच

ऑल्टो के-10
ऑल्टो के-10

नए फीचर और आकर्षक लुक के साथ बाजार में उतरी

मुंबई। ऑल्टो की जिस के-10 कार का लोगों को बेसर्बी से इंतजार था, वह आज पूरा हुआ। मारूति सुजुकी ने इस कार को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कार मेंं नए फीचर्स के अलावा सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

मारूति सुजुकी के ऑल्टो के10 मॉडल को ऑल्टो 800 का बड़ा भाई कहा जा सकता है। इस कार की भारत में में शुरुआती एक्स-शोरूम 3.99 लाख रुपये तय की गई है। हैचबैक की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई ऑल्टो के10 को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

मुकाबला

ऑल्टो के-10
ऑल्टो के-10

यह भारतीय बाजार में ऑल्टो के10 की वापसी का प्रतीक है और इसकी बिक्री मौजूदा ऑल्टो 800 के साथ की जाएगी। नई ऑल्टो के10 पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग दिखती है। हालांकि, नए मॉडल में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स पुराने मॉडल के जैसे रखे गए हैं। मारुति सुजुकी की इस छोटी हैचबैक का मुकाबला हुंडई सेंट्रो और रेनुएल्ट क्विड जैसी कारों से होगा।

लुक और डिजाइन

ऑल्टो के-10
ऑल्टो के-10

पांचवीं पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई के 10 में ब्लैक मेश के साथ पूरी तरह से नए स्टाइल के ग्रिल दिए गए हैं। ग्रिल का साइज पुराने मॉडल जैसा दिखता है। हेडलैम्प्स, फ्रंट बंपर और बोनट भी काफी अलग दिखते हैं। साइड प्रोफाइल और रियर भी नए लुक के साथ आते हैं। यह दिखने में मारुति सुजुकी सेलेरियो की तरह है। ग्राहक नए के 10 के लिए दो कस्टमाइजेशन पैकेज – इम्पैक्टो और ग्लिंटो में से कोई भी चुन सकते हैं। हैचबैक 13.0-इंच के व्हील्स मिलते हैं।

इंजन और माइलेज

ऑल्टो के-10
ऑल्टो के-10

के10 एक नई पीढ़ी के 1.0-लीटर के सीरिज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन द्वारा संचालित है। 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 आरपीएम पर 66 बीएचपवी का पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई सेलिरियो, बैगनार और एस-प्रेसो में भी लगा है। एजीएस गियरबॉक्स के अलावा, मारुति सुजुकी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। इंजन 24.90 केएमपीएल का माइलेज देता है।

फीचर्स

ऑल्टो के-10
ऑल्टो के-10

केबिन के अंदर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उनमें से सबसे बड़ा स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। अन्य फीचर्स में रिमोट की एक्सेस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर्स

ऑल्टो के-10
ऑल्टो के-10

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक आदि सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर बिगड़ी

Advertisement