जयपुर में महापौर के साथ जिला प्रमुख के पद पर भी होगी महिला आसिन

जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां तेज हो गई है। पंचायत चुनावों को लेकर शनिवार को जयपुर में जिला प्रमुखों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के बाद अब राजधानी जयपुर में बड़ा अजब संयोग देखने को मिलेगा। जहां जयपुर के दोनों नगर निगमों पर महिला महापौर होगी तो वहीं जिले की प्रमुख भी महिला ही होगी। प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर विभाग ने जिला प्रमुखों के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाल दी है । लॉटरी के जरिए जिले के प्रमुखों की सीटों के आरक्षण का निर्धारण किया गया है।

सभी 33 जिला प्रमुखों के पद की निकाली गई लॉटरी
शहर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के सभागार में निकाली गई प्रदेश के जिला प्रमुखों की लॉटरी में 9 सीटे अनारक्षित, 8 सीटे अनारक्षित महिला, 2 सीटे अन्य पिछड़ा वर्ग, 3 सीटे अनुसूचित जनजाति, 3 सीटे अनुसूचित जाति, 2 सीटे अनुसूचित जनजाति महिला, 3 सीटे अनुसूचित जाति महिला व 3 सीटे अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए हुई आरक्षित हुई। जयपुर में हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर सीट अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुई थी। अब जिला प्रमुखों की लॉटरी में भी जयपुर की जिला प्रमुख की सीट महिला के आरक्षित हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजधानी में अब महिलाओं का दबदबा रहेगा। लॉटरी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव पुराने नियमों के मुताबिक ही कराने की तैयारी पूरी हो गई है।पंचायत चुनावों को लेकर अदालतों में चल रहे प्रकरणों को लेकर उन्होंने कहा कि यदि इन चुनावों को लेकर हाईकोर्ट से कोई आदेश आते है तो विभाग उनकी पालना अनुसार चुनाव संपन्न कराएगा ।