महिलाएं राजस्थान का भविष्य बनाने आई हैं : मोदी

पीएम मोदी
पीएम मोदी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का आज गुरुवार को अंतिम दिन है। भाजपा-कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने आखिरी दिन अपना पूरा जोर लगा दिया है। सबका मकसद सिर्फ मतदाता को लुभाकर अपने पक्ष में वोट डलवाना है। पीएम नरेंद्र मोदी राजसमंद के देवगढ़ में करणी माता मेला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा कांग्रेस पर जमकर बोले। जहां उन्होंने अपनी पार्टी की खूबियां गिनाई वहीं कांग्रेस और उनके सीएम अशोक गहलोत की जमकर आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा महिलाएं राजस्थान का भविष्य बनाने आई हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आज चुनाव प्रचार का आखिर दिन है। मेरा यह आखिरी कार्यक्रम है।

पीएम मोदी
पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पूरे कार्यक्रम को आज चार चांद लग गए जब मुझे ईश्वर का आशीर्वाद मिल गया। आज बहुत ही पवित्र दिन है। राजस्थान में आज बहुत सी शादी हैं। मैं सबको आशीर्वाद और बधाई देता हूं। चुनाव आयोग ने आपके लिए मतदान की तारीख बदल दी। अब आपका फर्ज है कि सारा राजस्थान मतदान करे।

बहुत लोग जानते ही नहीं हैं भाजपा की ताकत को

देवगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बहुत ऐसे लोग हैं, जो भाजपा की ताकत को जानते ही नहीं हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी। लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है। ये पार्टी ऐसी है, जिसमें चार-चार पीढिय़ां खप गई हैं और एक ही सपना लेकर के…भारत माता की जय।

बहुत-बहुत शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है। आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है, आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है। मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को, 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत ने राजस्थान वासियों के लिए जारी किया इमोशनल वीडियो