महिलाएं घूंघट से निकलकर विकास में भागीदारी निभाएं : आंजना

प्रतापगढ़। धोलापानी. सिया खेड़ी ग्राम पंचायत में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगा। इसमें महिलाओं को घूंघट मुक्त रखने, सामाजिक एवं राजनीतिक मंच पर अवसर उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित जनसमुदाय को शपथ दिलाते पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना ने आह्वान किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार घूंघट मुक्त समाज अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सब को सहयोग करके अपनी बहन-बेटी को पढ़ाना है। प्रधान सपना मीणा ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है।

बस उन्हें सक्रिय रूप से आगे आना होगा। विगत चार-पांच वर्षों से उच्च माध्यमिक विद्यालय में होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन शिकायत के बावजूद नहीं हटाए जाने पर पूर्व प्रधान आंजना, प्रधान सपना मीणा, उपखंड अधिकारी मल्होत्रा ने गंभीरता से लेते हुए बिजली अधिकारी और कर्मचारियों को तुरंत लाइन हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्यालय से तत्काल तार हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने खाता शुद्धि के 262, कुल दर्ज नामांतरण 305, समस्त प्रकार के खाता विभाजन 32, पट्टे 172, रास्ते के निस्तारण 6, जन्म पंजीयन 496, मृत्यु 2, पेंशन एवं पालनहार प्रकरण 8 सहित कुल 1063 स्वीकृति जारी की। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनएच मंसूरी, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, सरपंच रमेश मीणा, टीएसपी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा, उपसरपंच कमलेश सेन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र चौबीसा, हल्का पटवारी धर्मेंद्र जाटव, अंकित मोची, ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र मेनारिया, चंद्रभान सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-मंच, माला को समाप्त कर समाज को एकजुट करने का प्रयास करें : अग्रवाल