ऑटोमोबाइल बाजार में उतरी Xiaomi, लॉन्च किए टू वीलर व्हीकल

Xiaomi scooter
Xiaomi scooter

गैजेट्स क्षेत्र की मोबाइल बनाने वाली अग्रणी कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक टू वीलर व्हीकल में भी उतर गई है। Xiaomi कंपनी ने 70mai A1 और 70mai A1 Pro स्कूटर लॉन्च किए हैं।

Xiaomi इलेक्ट्रिक टू वीलर व्हीकल में भी

A1 स्कूटर की शुरुआती कीमत 2999 चीनी युआन यानी लगभग 32 हजार रुपये बताई जा रही है।

वहीं दूसरे स्कूटर A1 Pro की कीमत 3999 युआन यानी लगभग 42 हजार रुपये है।

इनका वजन 55 किलोग्राम है।

यह XiaoAI स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट से लैस हैं।

दोनों का डिजाइन एक जैसा है जबकि इनके फीचर्स काफी अलग हैं।

जानकारी के मुताबिक अभी इन स्कूटरों को चीन में लॉन्च किया गया है।

A1 स्कूटर की शुरुआती कीमत 2999 चीनी युआन यानी लगभग 32 हजार रुपये बताई जा रही है।

वहीं दूसरे स्कूटर A1 Pro की कीमत 3999 युआन यानी लगभग 42 हजार रुपये है।

इसके अलावा स्कूटर में 14 इंच के वैक्युम टायर 6.86 इंच की स्मार्ट सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन है। इसे XiaoAI स्मार्ट वॉइस कंट्रोल सपोर्ट मिलता है।
स्कूटर्स का ग्राउंड क्लियरेंस 160 एमएम है।

यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगे।

A1 स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलेगा।

A1 Pro एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चलेगा।