महर्षि दयानंद के 139वें निर्वाण दिवस पर किया यज्ञ, दी श्रद्धांजलि

अजमेर। महर्षि दयानंद निर्वाण स्थली में आज़ादी के प्रथम स्वप्नदृष्टा, सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत, नवजागरण के पुरोधा, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के 139 वें निर्वाण दिवस पर न्यास भवन भिनाय कोठी में मुनि सत्यजित की अध्यक्षता व पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी के मुख्य आतिथ्य में यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

वक्ताओं ने स्वामीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अजमेर की समस्त आर्य समाज व संस्थाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी आर्यजनों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। मुनि सत्यजित ने कहा कि हमें पूरी श्रद्धा से ऐसे कार्यक्रमों में सपरिवार व इष्टमित्रों सहित भाग लेना चाहिए।

अन्य वक्ताओं में नवीन मिश्र, भाई यशी ने अपने विचार रखे तथा स्वामीजी के साहित्य व जीवन को पढऩे पर जोर दिया। जागेश्वर निर्मल, पुष्पा क्षेत्रपाल, सत्यनारायण शर्मा, वासुदेव सोमानी, गीता तिवारी आदि ने भजन प्रस्तुत किए। आर्यसमाज आदर्शनगर के बच्चों ने संगठन सूक्त का पाठ किया। इस अवसर पर आयोजित विशेष यज्ञ के ब्रह्मा डॉक्टर श्रद्धानंद शास्त्री व आचार्य गोविंद सिंह जी वेदालंकार थे।

न्यास के प्रधान पूर्व विधायक डॉक्टर बाहेती ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए सभी आर्यजनों का आव्हान किया कि हम ऋषि के बताए मार्ग पर चल मानवता की सेवा करे, समाज के सभी वर्गों के उत्थान में भागीदारी निभाए। डॉक्टर बाहेती ने न्यास की गतिविधि पर प्रकाश डालते हुए सभी आर्यजनों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर न्यास द्वारा बनाए कैलेंडर का विमोचन पूर्व लोकायुक्त कोठारी ने किया तथा न्यासी पं. रामस्वरूप लिखित पुस्तक रसोई में दवाई का विमोचन मुनि सत्यजित ने किया। अंत में न्यास मंत्री सोमरत्न आर्य ने धन्यवाद व शांतिपाठ किया।

यह भी पढ़ें-मलसीसर में भाजपाई 11 को करेंगे बड़ी विरोध सभा