
भारत के स्टार क्रिकेटर में से एक केएल राहुल का अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कई क्रिकेटर्स की तरह केएल राहुल को भी कारों का काफी ज्यादा शौक है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की गैराज में कौन-कौन सी सुपर कार और एसयूवी शामिल हैं।
मर्सिडीज बेंज

सी43 एएमजी मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मर्सिडीज की सी43 एएमजी केएल राहुल के कार कलेक्शन में शामिल है। यह उनकी पहली कारों में शामिल है। सी43 एएमजी में कंपनी की ओर से तीन लीटर का टर्बोचाज्र्ड वी6 इंजन मिलता है। जिससे इसे 385 बीएचपी और 520 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह सेडान कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बीएमडब्ल्यू एक्स

5एक और जर्मन कार मेकर बीएमडब्ल्यू की एक्स5 भी केएल राहुल के पास है। यह दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक है। राहुल के पास एक्स5 है जिसमें 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो इंजन मिलता है। जिससे 300 बीएचपी से ज्यादा की ताकत मिलती है।
रेंज रोवर

रेंज रोवर की वेलार भी केएल राहुल की कलेक्शन में शामिल है। क्रिकेटर के पास वाली वेलार में पांच लीटर का सुपरचाज्र्ड वी8 इंजन है। जिससे 543 बीएचपी और 680 न्यूटन मीटर का टॉर्क हासिल होता है।
एस्टन मार्टिन

भारत में एस्टन मार्टिन कारें काफी ज्यादा खास हैं। इसका बड़ा कारण इनका सीमित संख्या में होना है। जेम्स बांड फिल्मों से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एस्टन मार्टिन भी केएल राहुल के पास है। क्रिकेटर के पास इसका डीबी11 मॉडल है। जिसमें 5.2 लीटर का वी12 इंजन मिलता है। इस इंजन से कार को 503 बीएचपी और 675 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
लैमबॉर्गिनी

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक केएल राहुल के पास इटालियन ब्रॉन्ड लैम्बॉर्गिनी की सुपरकार भी है। जानकारी के मुताबिक राहुल के पास इस कंपनी की हुराकान स्पाइडर सुपरकार है। इसमें 5.2 लीटर का वी10 इंजन मिलता है। जिससे कार को 602 बीएचपी और 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें : ईद के लिए परफेक्ट हैं मृणाल ठाकुर के ये आउटफिट