नगर निगम ग्रेटर जयपुर: अस्थाई अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही

1 लाख 24 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर, 16 कैन्टर सामान जब्त किया

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा ने गुरूवार को अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुये मालवीय नगर जोन से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये तथा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना किया। उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा ने बताया कि आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, काॅल सेन्टर एवं पार्षदों से प्राप्त अस्थाई अतिक्रमण की षिकायतों पर कार्यवाही करते हुये मालवीय नगर जोन में झालाना लैपर्ड सफारी, दुर्गापुरा रेल्वे स्टेषन, एस.एम.एस अस्पताल के पीछे, महिला चिकित्सालय के पास एवं कैलाष टावर टोंक रोड़ पर कार्यवाही करते हुये 5 हजार 500 रूपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया और 4 कैन्टर सामान जब्त किया।

इसी प्रकार अतिरिक्त सतर्कता शाखा की अस्थाई टीम एवं यातायात पुलिस के संयुक्त कार्यवाही करते हुये लालकोठी सब्जी मण्डी में मुख्य रोड़ से लक्ष्मी मन्दिर तिराहा टोंक रोड़, गोपालपुरा बाईपास चैराहा तक वापस यूटर्न करते हुये गोपालपुरा बाईपास चैराहे से लक्ष्मी मन्दिर चैराहा टोंक रोड़ पर कार्यवाही करते हुये 25 व्यक्तियों के खिलाफ चालान कर 53 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल कर 4 कैन्टर सामान जब्त किया।

उन्होंने बताया कि सतर्कता शाखा एवं यातायात पुलिस के संयुक्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुये सरकारी रोड़ पर गंदगी फैलाने/अतिक्रमण के खिलाफ 59 हजार रूपये का चालान कर 8 कैन्टर सामान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान बिना मास्क पाये जाने वाले 12 व्यक्तियों के खिलाफ चालान कर 6 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया।

उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 16 कैन्टर सामान जब्त कर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले एवं सरकारी रोड़ पर गंदगी फैलाने एवं बिना मास्क पाये जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर 1 लाख 24 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया।