
- वित्त्त वर्ष 20 की चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग EBITA 19 फीसदी रहा, जो ऑटो सेक्टर में उच्चतम है
- वर्ष 2010-2020 के बीच परिचालन से प्राप्त राजस्व में 10 फीसदी CAGR की वृद्धि के साथ, इस क्षेत्र की समकक्ष कंपनियों को पीछे छोड़ा
वित्त-वर्ष 2019-20 के लिए अपने कॉर्पोरेट परिणामों की घोषणा के बाद, बजाज ऑटो लिमिटेड राजस्व के संदर्भ में भारत के सबसे बड़े दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता के रूप में उभर कर सामने आया है। वित्त-वर्ष 2019-20 के दौरान, बजाज ऑटो लिमिटेड ने 29,919 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया, और इस अवधि में 17.6 प्रतिशत की दर से ऑपरेटिंग EBITA मार्जिन 5,253 करोड़ रुपये तथा क्कक्चञ्ज6,580 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी ने पिछले दशक (2010-2020) में 10 प्रतिशत से अधिक का CAGR दर्ज किया है, और इस तरह वित्त-वर्ष 2009-10 के 11,509 रुपये के मुकाबले वित्त-वर्ष 2019-20 में राजस्व बढक़र 29,919 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने पिछले साल कई अन्य उपलब्धियों भी हासिल की हैं,जिसने विकास के अगले चरण का स्वरूप निर्धारित किया है। वर्ष 2001 में पल्सर के लॉन्च के साथ, बजाज ऑटो ने भारत में स्पोर्ट्स मोटरसाइकल सेगमेंट का नेतृत्व किया। अठारह साल बाद, आज भी पल्सर बाजार में अग्रणी स्थान पर मौजूद है जिसके विस्तृत पोर्टफोलियो में कई मॉडल शामिल हैं।
बजाज ऑटो लिमिटेड राजस्व के संदर्भ में भारत के सबसे बड़े दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता के रूप में उभर कर सामने आया है
वर्ष 2019-20 में, पल्सर 125 के लॉन्च के जरिए पल्सर ने अपने फ्रेंचाइजी का सफलतापूर्वक विस्तार किया, साथ ही इस श्रेणी में सबसे ऊपर डोमिनॉर 400 तथा हाल ही में लॉन्च की गई डोमिनॉर 250 ने स्पोर्ट्स सेगमेंट में कंपनी की नेतृत्वकर्ता की स्थिति को और मजबूती दी। दोपहिया वाहनों से यात्रा करने वाले ग्राहकों के बड़े सेगमेंट को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप इनोवेशन तथा दूसरों से अलग मूल्य प्रस्ताव देने के लिए, बजाज ऑटो अपने R&D कौशल का लाभ उठा रहा है। पिछले 12 महीनों की अवधि में, प्लेटिना एच-गियर और CT110 जैसे नए मॉडलों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।
इसे लंबे समय तक याद रहने वाले कम्यूनिकेशन एवं एक्टिवेशन प्रोग्राम (जैसे कि, प्लैटिना का झटका मना है, CT का हर सडक़ पर कडक़) का भरपूर सहयोग मिला, जिसने इन बाइक्स के साथ ग्राहकों का दिल जोड़ दिया। इंट्रा-सिटी बिजनेस यूनिट के नेतृत्वकर्ता के तौर पर, बजाज ऑटो ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने भरपूर सफलता पाई है, जिसमें RE, तिपहिया वाहनों के मैक्सिमा और क्यूट ब्रांड, तथा क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं। कंपनी ने RE श्रेणी के छोटे तिपहिया वाहनों में अपने नेतृत्वकर्ता की स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए, वैकल्पिक ईंधन’ से संचालित होने वाले वाहनों का एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाया है।
खास तौर पर, वित्त-वर्ष 19-20 के दौरान बड़े तिपहिया यात्री वाहनों के सेगमेंट में बजाज मैक्सिमा अग्रणी स्थान पर रहा। इस साल, बेंगलुरू में यात्रियों को सुविधाजनक, किफायती एवं बेहद आरामदायक सार्वजनिक परिवहन का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए भारत के पहले क्वाड्रिसाइकिल, क्यूट ने भी उबर के साथ साझेदारी में अपनी सेवाओं का सफलतापूर्वक संचालन शुरू किया। भारतीय मोटरसाइकिल निर्यातकों में भी बजाज ऑटो का पहला स्थान लगातार बरकरार है, तथा 11,845 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ देश से निर्यात होने वाले दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों में कंपनी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक रही।
बजाज ऑटो के कुल उत्पादन का 47 प्रतिशत हिस्सा 79 से अधिक देशों को निर्यात किया गया।
वित्त-वर्ष 2019-20 में, बजाज ऑटो के कुल उत्पादन का 47 प्रतिशत हिस्सा 79 से अधिक देशों को निर्यात किया गया। अब तक कुल मिलाकर 15 मिलियन वाहनों के निर्यात साथ, बजाज दुनिया भर में सबसे अधिक दिखाई देने वाले भारतीय ब्रांडों में से एक है, और इसी वजह से यह ब्रांड सही मायने में द वर्ल्ड्स फेवरेट इंडियन बन गया है। पिछले दशक में, कंपनी ने वैश्विक बिक्री के माध्यम से 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की विदेशी मुद्रा अर्जित की है। अपने ब्रांडों के साथ-साथ KTM के साथ अत्यधिक सफल भागीदारी बजाज ऑटो के निरंतर विकास की सबसे बड़ी वजह है, जिसके चलते कंपनी ने भारत के अलावा दुनिया भर के बाजारों में बड़े पैमाने पर उपस्थिति दर्ज की है।
बजाज ऑटो तथा KTM के बीच गठबंधन ने KTM AG को सबसे बड़े यूरोपीय मोटरसाइकिल निर्माता बनने में मदद की है। नए प्रोडक्ट्स को KTM के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और इनका निर्माण पुणे के समीप बजाज ऑटो के चाकन प्लांट में किया गया है, जिसने इस साझेदारी के लिए बाजार में नए प्रोडक्ट्स सेगमेंट में संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। बजाज ऑटो ने अब KTM 125 रेंज के जरिए अपने फ्रेंचाइजी के दायरे को भी बढ़ाया है, तथा समझदार भारतीय ग्राहकों के लिए KTM स्टेबल की ओर से एक और प्रीमियम ब्रांड – Husqvarna को भी बाजार में उतारा है।
वित्त वर्ष 2019-20 में, दुनिया भर में नए सेगमेंट तथा अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों की जरुरतों को पूरा करने के लिए नए उत्पादों को साथ मिलकर विकसित करने के उद्देश्य से UK के ट्राय फ तथा बजाज के बीच एक नॉन-इक्विटी एलाइंस की घोषणा की गई थी। पिछले साल अ टूबर के महीने में, बजाज ऑटो के सबसे प्रतिष्ठित चेतक स्कूटर ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी की। जनवरी 2020 में पुणे तथा बेंगलुरु में इसकी बुकिंग की शुरुआत हुई और मार्च के आरंभ में इसकी डिलीवरी शुरू की गई, जिसमें ग्राहकों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक थी।
यह भी पढ़ें-बजाज ऑटो की 3 व्हीलर बीएस 6 कॉमर्शियल वाहनों की विस्तृत रेंज लॉन्च
इस शानदार प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक, राकेश शर्मा ने कहा, हालांकि वित्त-वर्ष 2019-20 वाकई बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ष था, इसके बावजूद हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम न केवल अपने सेगमेंट में नेतृत्वकर्ताके तौर पर उभरकर सामने आए हैं, बल्कि इस अवधि में हमने कई पहलों की शुरुआत भी की है, जो विकास की इस गति को बरकरार रखने में मददगार साबित होगी।
यह उपलब्धि दरअसल हमारी तीन आयामी रणनीति पर दृढ़ता से कायम रहने तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का प्रमाण है- हमारी तीन आयामी रणनीति में अभिनव उत्पादों को विकसित करने और ब्रांड को दूसरों से अलग बनाने के लिए अपने अनुसंधान एवं विकास का उपयोग करना, एक वैश्विक व्यवसाय का निर्माण और संचालन कार्यों को आसान बनाने के लिए ञ्जक्करू के सिद्धांतों का लाभ उठाना, तथा लोगों को उच्चस्तरीय गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराना शामिल है।
निकट भविष्य में अनिश्चितता की स्थिति के बावजूद, हमें पूरा यकीन है कि हमारा रणनीतिक मार्ग वैश्विक नेतृत्व एवं व्यावसायिक सफलता की हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करेगा। मौजूदा प्रदर्शन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, बजाज ऑटो के CFO, सौमेन रे, ने कहा, विविधतापूर्ण एवं निरंतर विकसित हो रहे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में हमारी पहुंच ने हमें अपने व्यवसाय के जोखिम को कम करने में मदद की है, क्योंकि हम किसी एक भौगोलिक क्षेत्र अथवा प्रोड ट पर नहीं हैं।
इसके परिणामस्वरूप, हमारा राजस्व और मुनाफा भी किसी विशेष प्रोडक्ट अथवा भौगोलिक क्षेत्र पर निर्भर नहीं है। परिचालन में हमारा सशक्त प्रदर्शन, दरअसल निर्यात के क्षेत्र में हमारे उत्कृष्ट प्रदर्शन, विविधतापूर्ण उत्पादों की मौजूदगी और विदेशी मुद्रा का संयोजन है, जो हमें उद्योग जगत में सबसे अधिक मार्जिन को सुरक्षित करने के लिए कई तरह के साधन प्रदान करते हैं