

हर धर्म एवं संस्कृति में दान का महत्व रहा है व धन दान, अन्न दान,विद्या दान व अभय दान आदि कई प्रकार के दान का उल्लेख पाया जाता है । वर्तमान समय में सबसे उत्तम दान अंग दान माना जा सकता है क्योंकि अंगदान द्वारा ही मनुष्य अपने जीवन के पश्चात मरणआसन आँठ मनुष्य जीवन की रक्षा कर जीवनदान दे सकता है ,जो की अमूल्य दान होता है अथार्थ जो अंग करोड़ों/अरबों रूपये दे कर भी प्राप्त करना संभव नहीं हो सकता है उसका मृत्युउपरांत दान हमेशा सर्वोत्तम व अमूल्य दान की श्रेणी में आता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में अंगदान की घोषणा दर्ज करवा कर अंगदान को प्रोहत्साहन दे सकता है ।

भारत में प्रतिवर्ष तकऱीबन पाँच लाख से अधिक व्यक्ति अँग अनुपलब्धता के कारण असामयिक काल कवलित हो जाते है वहीं करोड़ों अंग मृत्यु पश्चात अज्ञानतावस जला कर राख कर दिये जाते हैं या मिट्टी में दफऩा दिये जाते हैं जो की शोचनीय है। मनुष्य की रोगग्रस्त या असामयिक दुर्घटनाग्रस्त होंने पर हॉस्पिटल में मृत्यु होने पर उसके परिजनों की स्वीकृति होने पर ही मृत घोषित व्यक्ति के शरीर के आठ प्रमुख अंग ( हृदय, किडनी, फेफड़े, लिवर ,अग्नाशय आदि) उसके शरीर से निकाल कर दूसरे व्यक्ति के शरीर में क़ानून की निगरानी में अत्यधिक जरूरतमंद मरणासन व्यक्तियों को अत्याधुनिक चिकित्सीय प्रणाली द्वारा निशुल्क लगा दिया जाता है ।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है की मृत व्यक्ति का शरीर केवल पोस्टमार्टम की स्थिति में होने वाली प्रक्रिया से पूर्णत: सम्माजनक परिस्थिति में सक्षम चिकित्सकों द्वारा ही किया जाता है व अंगदान प्रक्रिया पूरी कर मृत देह परिवारजन को सुपुर्द कर दी जाती है । अंगदान वर्तमान समय का सर्वोत्तम दान है व एक व्यक्ति मरणोउपरान्त अंगदान द्वारा आठ व्यक्तियों को जीवनदान देते हुए उनके माध्यम से जीवित रह सकता है । आओ हम सब आज ही मानवता के हितार्थ अमूल्य अंगदान का संकल्प लें व इसे चर्चा का विषय बनायें ।
