संभागीय आयुक्त तारानगर आए, बोले-आमजन के कार्य समय पर कर योजनाओं से लाभान्वित करें

चूरू। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत तारानगर आए। एसडीएम कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम मोनिका जाखड़, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल व बीडीओ संतकुमार मीणा से विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

अधिकारियों व कार्मिकों को सतर्कता से कार्य करते हुए आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके बाद संभागीय आयुक्त व अधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय में पौधारोपण किया। बीडीओ संतकुमार मीणा ने हरित तारानगर अभियान के तहत किए जा रहे पौधरोपण की जानकारी संभागीय आयुक्त को दी।

इस मौके पर एसडीएम मोनिका जाखड़, पीएचईडी एक्सईएन रामनिवास रैगर, बीसीएमओ डॉ. चंदन सुंडा, डिस्कॉम एईएन शशिकांत कुलडिय़ा, एईएन विजय कस्वा, एसएचओ गोविंद बिश्नोई, संभागीय आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त बीडीओ राजेश कुमार, रेंजर जितेंद्र नरूका, हाकम अली, रामनिवास सहारण, सोमवीर पूनिया, महेंद्र प्रजापत, पंस सदस्य मोहरसिंह ज्याणी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-उद्योगों की मांग के अनुरूप स्किल तैयार करें : हुसैन