यूरो कप : आज तीन मुकाबले होंगे, वेल्स-स्विट्जरलैंड, डेनमार्क-फिनलैंड, बेल्जियम-रूस के बीच होगा मुकाबला

यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। गु्रप ए के मुकाबले में वेल्स का सामना स्विट्जरलैंड से होगा। वहीं, गु्रप बी में डेनमार्क की टक्कर फिनलैंड से और बेल्जियम की भिड़ंत रूस से होगी।

डेनमार्क की टीम 1992 की यूरो चैंपियन है। वहीं, रूस ने अकेले दम पर तो कोई खिताब नहीं जीता है। हां, 1960 में सोवियत यूनियन जरूर चैंपियन बना था। वेल्स ने 2016 यूरो कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। चलिए मौजूदा फॉर्म और स्टैट्स के विश्लेषण के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि शनिवार को होने वाले मुकाबलों में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है।

वेल्स के लिए पांच साल पहले के प्रदर्शन को दोहराना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टीम अपने नियमित कोच रियान गिग्स के बिना उतरेगी। गिग्स कोर्ट ट्रायल के कारण टीम के साथ नहीं हैं। उनकी जगह रॉब पेज टीम को देख रहे हैं। पिछले यूरो के 8 खिलाड़ी ही अब वेल्स की टीम में मौजूद हैं। इनमें भी गारेथ बेल, एरोन रामसी और जो एलन पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं।

वेल्स बड़े टूर्नामेंट के लिए जल्दी क्वालिफाई नहीं करती है, लेकिन जब करती है तो अपनी छाप जरूर छोड़ती है। टीम इससे पहले दो मेजर टूर्नामेंट में खेल चुकी है और दोनों में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। 1958 फीफा वल्र्ड कप में वेल्स की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची तो 2016 यूरो कप में अंतिम चार में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें-फ्रेंच ओपन : जोकोविच ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में राफेल नडाल को हरा फाइनल में पहुंचे जोकोविच