
होटल प्रबंधन से लेकर मेहमानों के स्वागत होंगे अरोड़ा की देखरेख में
जयपुर। गौरव अरोड़ा को जयपुर मैरियट होटल का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। गौरव को संचालन, बिक्री, विपणन, राजस्व, एफ एंड बी और संचालन में 22 से अधिक वर्ष का अनुभव है। आईएचएम जयपुर के पूर्व छात्र रहे गौरव ने आतिथ्य उद्योग की अच्छी समझ है। हयात रीजेंसी दिल्ली से उनका करियर शुरू हुआ, जहां उन्होंने द ओबेरॉय नई दिल्ली के सेल्स मार्केटिंग फंक्शन में जाने से पहले एफएंडबी ऑपरेशंस में काम किया।

हयात और ओबेरॉय में दी सेवाएं
गौरव ने एक्कोर के साथ भी आठ साल बिताए, जिसमें वे 2014 में बिक्री और विपणन निदेशक रहे। उन्होंने व्यवसाय के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एमआईसीई और एसोसिएशन खंड में नोवोटेल हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर और हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के नवीनीकरण और पुनस्र्थापन में भी अहम भूमिका निभाई। इससे पहले वे नोवोटेल मुंबई जुहू बीच में महाप्रबंधक रहे। यहां 4 साल में उन्होंने होटल के सभी कमरों और सुइट्स के नवीनीकरण में अहम भूमिका निभाई थी।
लोगों से जुडऩे की अद्भुत क्षमता
अब तक के करियर में गौरव को देश के तीन प्रमुख होटल्स हयात, द ओबेरॉय ग्रुप और एक्कोर में से प्रत्येक के साथ दो बार काम करने का मौका मिला। वे यहां संचालन, अतिथि सेवा के अलावा टीम प्रबंधन और हितधारक प्रबंधन सहित होटल के सभी पहलुओं को बारीकी से देखेंगे। गौरव ने बताया कि लोगों से जुडऩे की उनकी क्षमता में से एक है। खाली समय में उन्हें पढऩा और खाना बनाना पसंद है।
यह भी पढें : बारहवीं के बाद कर लें ये डिप्लोमा छट-पट मिलेगी नौकरी