
TrueAdventur की भावना को आगे बढ़ाते हुए, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोट्र्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। हरियाणा के गुरूग्राम स्थित होण्डा के एक्सक्लूजिव प्रीमियम बिग-बाईक डीलरशिप- द होण्डा बिगविंग में पहले उपभोक्ता को नई 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोट्र्स की चाबी सौंपी गईं। 2017 में पेश की गई अफ्रीका ट्विन होण्डा की ग्लोबल शृंखला में से प्रमुख एडवेंचर-टूरर मोटरसाइकल है, यह होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया द्वारा पेश किया पहला 1000 सीसी ‘मेक इन इण्डिया’ मॉडल था।
यह भी पढ़ें-होण्डा ने लॉन्च किया नया ग्राजिया 125
भारत में अपनी शुरूआत के बाद से शक्तिशाली अफ्रीका ट्विन 200 से अधिक एडवेंचर प्रेमियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान कर रही है। 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोट्र्स (भारत में होण्डा की पहली कम्पलायन्ट बिग बाइक का लॉन्च मार्च 2020 में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान रिकी ब्राबेक (मोन्स्टर एनर्जी होण्डा टीम से 2020 डकर रैली के वल्र्ड चैंपियन) द्वारा मेन्युअल (पहली बार) और डीसीटी ट्रांसमिशन वेरिएन्ट्स में किया गया। अपने पूर्ववर्ती की अवधारणा go anywhere के अनुरूप 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोट्र्स के साथ अब TrueAdventure और भी बड़ा हो गया है।
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया द्वारा पेश किया पहला 1000 सीसी ‘मेक इन इण्डिया’ मॉडल था
पूरी तरह नए एडवेंचर के साथ 2020 अफ्रीका ट्विन सही मायनों में रैली मशीन का लुक एवं एहसास देती है। छोटी, स्लिम और 5 किलोग्राम हल्की होण्डा की ऑफ-रोडर बाइक नए बड़े इंजन, नई लाइटवेट चेसीज, नए इलेक्ट्रोनिक्स, नए सस्पेंशन के साथ पेश की गई है। नए फीचर्स से पावर पैक्ड यह बाइक हर तरह की सडक़ों पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान करती है।
होण्डा की अफ्रीका ट्विन ग्लोबल शृंखला में से प्रमुख एडवेंचर-टूरर मोटरसाइकल है
इस अवसर पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘अपने प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार में युग की शुरुआत के साथ होण्डा ने इसी साल मार्च में नई 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोट्र्स का लॉन्च किया। हमें पहले गौरवान्वित प्रेमी को इसकी पहली डिलीवरी देते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।