Infinix ने लॉन्च किया लेटेस्ट फीचर वाला बजट स्मार्टफोन Hot 9, दस पर्सेंट छूट और नो कॉस्ट EMI पर खरीदें

इनफ्लिक्स स्मार्टफोन, Infinix
इनफ्लिक्स स्मार्टफोन, Infinix

स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने हॉट 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये रखी है। 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वाला यह फोन फुल स्पेस से परिपूर्ण है। गौरतलब है कि इनफिनिक्स (Infinix) कंपनी लेटेस्ट फीचर के बजट स्मार्ट फोन बनाने के लिए जानी जाती है।

डुअल-सिम वाले Infinix हॉट 9 में 6.6-इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) होल-पंच एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है।

आस्पेक्ट रेशियो 20:9, अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है।

Infinix Hot 9 फोन में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। ग्राफिक्स के लिए आईएमजी पावरवीआर जीई8320 है।

यह भी पढ़ें-इनफिनिक्स Hot 9 सीरीज की लॉन्चिंग डेट आई सामने, फर्स्ट लुक आउट

कनेक्टिविटी के लिए Infinix हॉट 9 में ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई और वॉयस वाई-फाई सपोर्ट शामिल है।

5,000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी 130 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक, 30 घंटे तक 4जी टॉकटाइम, 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

इनफिनिक्स (Infinix) कंपनी लेटेस्ट फीचर के बजट स्मार्ट फोन बनाने के लिए जानी जाती है

Infinix हॉट 9 स्मार्टफोन में जी-सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है।

फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, 13MP प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। चौथा कैमरा लो लाइट सेंसर है।

यह भी पढ़ें- इनफिनिक्स S5 Pro – ये है सबसे किफायती पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर और एआई 3डी ब्यूटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix ब्रांड के इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। यूजर को फ्रंट कैमरा में एआई 3डी फेस ब्यूटी, एआई पोर्ट्रेट, एआर एनिमोजी और वाइड-सेल्फी जैसे मोड्स मिलेंगे।

इस तरह आसान किश्तों पर खरीद सकते हैं फोन

इस फोन को 792 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। Axis Bank Buzz Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट (1500 रुपये का डिस्काउंट) का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल रहा है।