राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम का पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार सराहनीय : तेजस्वनी गौतम

  • मीडिया के गिरते स्तर को हम पत्रकार ही सुधार सकते हैं -अनिल सक्सेना
  • वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा, विनोद भारद्वाज, अशोक राही, हरिशंकर गोयल और विश्वनाथ खिंची ने स्वर्गीय श्री तलवार के जीवन पर प्रकाश डाला
  • स्वर्गीय तलवार के बड़े भाई भरत तलवार को फोरम ने सम्मानित किया

अलवर। समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कहीं ना कहीं गिरावट आई है और मीडिया में सुधार की मुहिम और दिवंगत पत्रकारों की याद में कार्यक्रम करना राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की सराहनीय पहल है।

यह बात रविवार को अलवर के होटल डोलसी में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा पत्रकार और साहित्यकार स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार की स्मृति में आयोजित पत्रकार चर्चा में अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कही।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में नवाचार को लेकर राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की मुहिम के तहत संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना द्वारा प्रदेश के सभी 33 जिलो में पत्रकार परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन करना एक अच्छी शुरुआत है । पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने यह भी बताया कि जब वे दिल्ली में पढ़ रही थी , तब कुछ समय के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्य किया था ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में किए जा रहे कार्यक्रम के तहत हम मीडिया के गिरते स्तर, जिम्मेदार कौन विषय पर चर्चा कर रहे हैं और इन चर्चाओं से कई पहलू सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि हम पत्रकार ही मीडिया के स्तर को सुधार सकते हैं।

अलवर जिले के नाम को देश भर में गुंजायमान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा ने दिवंगत पत्रकार ईशमधु तलवार के व्यक्तिव और उनकी ख्याति के बारे में पत्रकारों को बताते हुए कहा कि पत्रकार ईशमधु तलवार द्वारा पत्रकारों के हित में कई कार्य किए गए।

जयपुर से आए वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार विनोद भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में मूल्यों की गिरावट तो आई है लेकिन आज भी कहीं ना कहीं मिशन पत्रकारिता जिंदा है। राजस्थान पत्रिका में बरसो तक ‘राही‘ के नाम पर कॉलम लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अशोक राही ने कहा कि इस तरह की परिचर्चाओं से नये पत्रकारों को लाभ मिलता है । फोरम बधाई का पात्र है जिसने राजस्थान के प्रत्येक जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार की अलख जगाई है।

कार्यक्रम को जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार पुरषोत्तम सैनी, अलवर के प्रख्यात इतिहासकार, साहित्यकार एडवोकेट हरिशंकर गोयल, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ खीचंीं, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, आईएफडब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष हेमंत जैमन, प्रतापगढ से आये पत्रकार संदीप माली, हेमंत सालवी, अमित चेचाणी चित्तौडग़ढ़, विवेक सिंह भरतपुर और कई पत्रकारों ,साहित्यकारों,लेखकों एव कवियों ने मीडिया का गिरता स्तर- जिम्मेदार कौन विषय पर अपने-अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के अलवर जिला अध्यक्ष बीरू कुमार ने ईशमधु तलवार के बडे भाई भरत तलवार को साफा पहना कर एवं उनकी पुत्रवधु को शॉल उडाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व जयपुर से पधारे अतिथिगणो का जिला अध्यक्ष बीरू कुमार ,वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जादोन,शक्ति सिंह, रजनी चैधरी और कुलविंदर सिंह ने साफा पहना कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिले के 127 पत्रकारों के साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सहित कई प्रबद्धजनों में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गिरीश पालीवाल ने किया ।

यह भी पढ़ें-सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन हुआ अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’