
गुरुग्राम। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में क्रांति के अगले चरण की शुरुआत करते हुए एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पॉवर यूटिलिटी टाटा पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस भागीदारी के हिस्से के रूप में, टाटा पॉवर पूरे भारत के चुनिंदा एमजी डीलरशिप स्थानों पर 50किलो वॉट डीसी सुपरफास्ट चार्जर्स लगाएगा और एमजी डीलरशिप को एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग सॉल्युशन पेश करेगा।
इस भागीदारी के जरिये एमजी मोटर का लक्ष्य उन प्रमुख टारगेट शहरों पर फोकस करना है जिन्हें वह अपने भविष्य की ईवी विस्तार योजनाओं के एक हिस्से के रूप में देख रहा है। ये सुपरफास्ट 50किलोवॉट डीसी चार्जर एमजी जेडएस ईवी ग्राहकों के साथ-साथ अन्य ईवी मालिकों, जिनके ऑटोमोबाइल सीसीएस/ सीएचएडेएमओ चार्जिंग स्टैंडर्ड्स के अनुकूल हैं, के लिए उपलब्ध रहेंगे।
टाटा पॉवर एमओयू के तहत पूरे भारत के चुनिंदा एमजी डीलरशिप स्थानों पर 50 किलो वॉट डीसी सुपरफास्ट चार्जर्स लगाएगा और एमजी डीलरशिप को एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग सॉल्युशन पेश करेगा
इस संबंध में एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा, “भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती देते हुए हम अपने ग्राहकों को क्लीनर और ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशन अपनाने के लिए मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करना चाहते हैं। टाटा पॉवर जैसे साझेदार के साथ, जो अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है,हम आश्वस्त हैं कि हम बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे और हम अपनी साझेदारी से और भी बेहतर परिणाम ग्राहकों को देते रहेंगे
यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें- टाटा पावर के तकनीकी नवाचारों से ग्राहकों को मिले अच्छे सेवा अनुभव
इस साझेदारी पर बात करते हुए एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी, राजीव चाबा ने कहा, “भारत के प्रति अपने समर्पण को आगे बढ़ाते हुए, हमारा साफ़ और सुरक्षित मोबिलिटी समाधान को बढ़ावा देने के लिए अपने ग्राहकों को मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम मुहैया कराना है। टाटा पॉवर जैसे साझेदार के साथ, जो पॉवर के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध कंपनी है, हमें साथ मिलकर बहुत अच्छे से तालमेल बिठाएंगे।
यह भी पढ़ें-एमजी मोटर इंडिया फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए 100 हेक्टर उपलब्ध कराएगा
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ और एमडी,प्रवीर सिन्हा ने कहा, “हम एमजी मोटर इंडिया के साथ एंड-टू-ईवी चार्जिंग पार्टनर बनकर खुश हैं और भविष्य में बैटरी उपयोग की सेकंड लाइफ़ पर भी काम करना चाहते हैं। ईवी चार्जिंग स्पेस में भारत के अग्रणी इंटिग्रेटेड कंपनी के रूप में, हम ग्राहकों को एक सहज चार्जिंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि एमजी मोटर जैसे साझेदार के साथ, एमजी मोटर द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों इलेक्ट्रिफ़ाइड रेंज को अपनाने को लेकर देश की क्षमता में इजाफ़ा होगा।

एमजी मोटर इंडिया ने पहले से ही पांच शहरों –
नई दिल्ली- एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद,
बेंगलुरु और हैदराबाद में कुल 10 सुपरफ़ास्ट 50
किलोवाट चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं और उसकी योजना अब इसे
नए शहरों में विस्तार देना है। दूसरी ओर टाटा पॉवर ने ईएज़ चार्ज ब्रांड के तहत 19
अलग-अलग शहरों में 180+ चार्जिंग पॉइंट के साथ
ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम स्थापित किया है जो आसान और सुगम ग्राहक अनुभव प्रदान करने
के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ उपलब्ध है। एमजी-टाटा पॉवर साझेदारी में ईवी
बैटरी की सेकंड लाइफ़ मैनेजमेंद की संभावनाएं तलाशने सहित, उनके
मौजूदा ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप कोर वैल्यू और ऑपरेटिंग मॉडल शामिल
होंगे।