जोधपुर: रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन, चलाई 98 ट्रेनें

indian railway
indian railway

रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिकों की संख्या के आधार पर विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन की योजना तैयार की जा रही है।

जोधपुर । लॉकडाउन में रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार संबंधी कार्यों के लिए निवास कर रहे प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने हेतु श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिकों की संख्या के आधार पर विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना तैयार की जा रही है। रेलवे द्वारा संचालित श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं में केवल उन्हीं यात्रियों को अनुमति प्रदान की जा रही है जिनको राज्य सरकार द्वारा चिन्हित एवं स्क्रीनिंग किया जाता है।

यह भी पढ़ें-श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर रेलवे ने बदला रुख, कहा- राज्यों की अनुमति जरूरी नही

रेलवे द्वारा यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाता है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर 1 लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी आवश्कतानुसार व डिमांड के अनुरूप अन्य राज्यों के लिए भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन किया जाएगा।

रेलवे द्वारा यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाता है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर 1 लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है।

पश्चिम रेलवे ने अब तक सौ श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल व आन्ध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिए संचालित की गई है।

श्रद्धा से मनाया दादी सती का वार्षिकोत्सव
जोधपुर। सिन्धी समाज के मामनानी बंधुओं की ओर से आराध्य दादी सती माता का वार्षिकोत्सव श्रद्धा के साथ घरों में मनाया गया। समाज के वासुदेव मामनानी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण इस साल सभी अनुयायियों को अपने घरों में ही उत्सव मनाने की अपील की गई जिसकी पालना करते हुए दादी सती का स्मरण करते हुए पूजन किया तथा जरूरतमन्दों की सेवा की।

जेआईए में रक्तदान शिविर आज
जोधपुर। जोधपुर लड डोनर ग्रुप एवं जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान् में मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक एसोसिएशन सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव अमित मेहता ने दी।