पुलिस किसी को परेशान नहीं करे, सोशल डिस्टेंस की पालना करवाए: इन्द्रजीत सिंह

अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह,Alwar District Collector Indrajit Singh
अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह,Alwar District Collector Indrajit Singh

अलवर । जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कोर ग्रुप की समीक्षात्मक बैठक में कहा कि अन्नदाता किसान को फसल बेचान के समय कृषि उपज मण्डियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्नदाता किसान जो कृषि उपज मण्डियों में कृषि जिन्स का बेचान करने के लिए आ रहे हैं उन्हें सोशल डिस्टेंस के पालना की हिदायत देते हुए उन्हें सभी सुविधाएं छाया, पानी आदि उपलब्ध करवाए।

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की कोर ग्रुप की समीक्षात्मक बैठक

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं मण्डियों का निरीक्षण करे और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो पटवारी व गिरदावर किसानों को सहयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें पाबंद करे तथा किसानों की सभी समस्याओं का निस्तारण करते हुए बेचान का पैसा समय पर मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करवाए।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे के लिए एरिया वाइज कलेंडर तैयार कर शहरी क्षेत्रों में सघन रूप से सर्वे करवाए।

उन्होंने मेडिकल टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एरिया वाइज सर्वे कलेन्डर तैयार होने के बाद इसकी सघन मॉनिटरिंग करवाए तथा रैण्डम सैम्पलिंग करे। उन्होंने कहा कि शहर क्षेत्रों में यह सर्वे 3 मई से पहले करवा लिया जावे।

यह भी पढ़ें-अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया

उन्होंने शहरी क्षेत्रा में रैण्डम सै पलिंग के लिए जिला परिषद के मु य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी विनय नगायच व राजस्व अपील अधिकारी हरिराम मीना को प्रभारी अधिकारी बनाया है। जिला कल टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि थर्मल स्कैनर या थर्मल गन से सभी लॉक फोकल हाई रिस्क स्पॉट से रैण्डम सैम्पलिंग ली जावे।

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को खैरथल, नीमराना व घीलोट, एक व दो मई को भिवाड़ी व तिजारा एवं 3 मई को अलवर सिटी के हाई रिस्क एरिया की स्पॉट सैम्पलिंग से एक साथ सभी कैटेगरी को शामिल करते हुए सै पलिंग करवाई जावे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा घोषित हो: जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह

उन्होंने कहा कि जो श्रमिक बाहर से इस जिले में आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग जिले की सीमा क्षेत्रों की बॉर्डर पर ही की जावे तथा जिला स्तर पर अनावश्यक रूप से भीड़ इक_ी नहीं होने दी जावे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि बॉर्डर सीमा पर ही इनकी स्क्रीनिंग कर इनको उनके गन्तव्य स्थान पर पहुंचवाने की व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटलों को स पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जावे।