
कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से जर्मनी में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट प्रपोजल में लॉकडाउन को लगातार 5वें महीने बढ़ाने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
चांसलर एंजेला मर्केल के ऑफिस की ओर तैयार किए गए प्रपोजल में लॉकडाउन को 18 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। सोमवार को होने वाली रीजनल और नेशनल लीडर्स की मीटिंग में इस पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

वहीं, एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। बीते दिन यहां 44,009 मामले सामने आए। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में आए, जहां 47,774 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 39,496 नए केसों के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा।