राजस्थान: एक दिन में मिले रिकॉर्ड मरीज, जयपुर में 100 पर पहुंचा आंकड़ा

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 100, जोधपुर में 65, भरतपुर में 51, पाली में 39, अलवर में 19, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 9-9, चूरू में 7, कोटा में 7, सीकर में 8, बाड़मेर में 5, करौली और दौसा में 4-4, धौलपुर और बीकानेर में 3-3,जैसलमेर, भीलवाड़ा, जालौर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 11 संक्रमित मिला।

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद विवि द्वारा कोरोना से बचाव व उपचार पर चार रिसर्च के परिणाम सकारात्मक: प्रो. अभिमन्यु कुमार

वही, दूसरे राज्य से आए 9 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11245 पहुंच गया। वहीं, 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, अजमेर और जोधपुर में 2-2, भरतपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत रिकॉर्ड की गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 255 पहुंच गया।

कोरोना के राजस्थान में अब तक कुल 11245 पॉजिटव, 2587 एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए
हैं। इनमें अब तक कुल 11245 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8328 लोग
रिकवर हो चुके। जिसमें से 7981 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2662 ए िटव केस ही बचे हैं।

देश में कुल 2 लाख 66 हजार 598 केस और 7466 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 9987 मामले सामने आए और 331 मौतें हुईं। इसके साथ, देश में 2 लाख 66 हजार 598 केस हो गए हैं। इनमें 1 लाख 29 हजार 917 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 29 हजार 215 लोगों की अस्तपाल से छुट्टी हो गई है। अब तक देश में 7466 मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2259 मामले दर्ज किए गए और 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 90,787 पहुंच गई है।