जोधपुर में सेन जयंती घरों में ही मनाई

सैन जयंती,sain jayanti
सैन जयंती,sain jayanti

जोधपुर। सेन समाज के लोग अपने घरों में ही सेन महाराज की पूजा कर जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मना रहे हैं। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के जिलाध्यक्ष अभिषेक सेन ने बताया कि पूर्व में सेन जयंती पर शोभायात्रा सहित अन्य समाराह होते रहे हैं।

जोधपुर में सेन महाराज की पूजा कर सेन जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मना रहे

इस बार कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक समारोह को आयोजन नही होगा। इस की जगह सेन समाज के लोग अपने घरों में ही सेन महाराज की पूजा करेंगे।

यह भी पढ़ें-जोधपुर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त हुए डॉ सुनील कुमार बिष्ट

जोधपुर में सेन जयंती पर शोभायात्रा सहित अन्य समाराह होते रहे हैं

मंच के रोशन सेन, राजेश सेन, अक्षय सेन और हिमांशु सेन ने समाजजनों से शाम को अपने घरों में एक-एक दीया जलाकर देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करने की अपील की है