
राजस्थान सिन्धी अकादमी व भारतीय सिन्धु सभा पाली के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सिन्धी कॉलोनी स्थित संत कॅवरराम धर्मशाला में नगर परिषद उपसभापति ललित प्रितमानी व संभाग प्रभारी हीराभाई लखवानी की अध्यक्षता में सिन्धुपति महाराजा दाहिरसैन की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाल कर विचारगोश्टि का आयोजन किया गया।

उसमें बोलते हुये सिन्धुसभा जिलाध्यक्ष राधाकिशन शिवनानी ने कहा कि राजा दाहिरसैन ने अपने धर्म व मर्यादा की रक्षा के लिये जो बलिदान दिया, उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। समाजसेवी जयकिशन रामचन्दानी ने कहा कि उनका जीवन दर्शन हमें एकता, प्रेम व भाईचारे का मार्ग बताकर हमारे जीवन को सही व सार्थक दिशा प्रदान करता है। शहर अध्यक्ष जितेन्द्र रामचन्दानी, हरीश गुरनानी, यजुवेन्द्र खेमलानी, व सुरेन्द्र निहालानी ने भी राजा दाहिरसैन के पराक्रमी जीवन पर प्रकाश डालते हुये उन्हें सीमाओ का सच्चा प्रहरी बताया।

इससे पूर्व सिन्धी भाशा सर्टिफिकेट कोर्स में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागियों व सिन्धी शिक्षामित्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय सिन्धु सभा की शहर इकाई कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई गई। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जय जसवानी, रोचीराम संभवानी, गुलाबराय बुलचन्दानी व नरेश गुरनानी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में ललित निहालानी, विनोद आडवाणी, कोकिला नारवानी, सुगनचन्द शिवनानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-कजरी तीज त्यौहार धूमधाम से मनाया