
सुशांत ने एक बार बताया था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे । सुशांत को क्रिकेट से हमेशा ही लगाव रहा।
बॉलीवुड की पिच पर अपने रूमानी अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सुशांत सिंह राजपूत दरअसल क्रिकेट की पिच पर जलवा बिखेरना चाहते थे। सुशांत ने एक बार बताया था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। क्रिकेट से सुशांत को हमेशा ही लगाव रहा। वह बचपन में क्रिकेट सीजन शुरू होने से पहले सारे मैचों की तारीख नोट कर लिया करते थे, खासतौर पर भारत और पाकिस्तान मुकाबले की। वह भारत पाकिस्तान मैच के दिन कोई और काम नहीं किया करते थे।
यह भी पढ़ें-सुशांत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सदमे से भाभी ने दम तोड़ा
सुशांत की किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई, लेकिन उनका क्रिकेट कनेक्शन यहां भी बना रहा। अपनी पहली ही फिल्म ‘काय पो चे’ में उन्होंने क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई और अपने जीवन की सबसे बड़ी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्होंने ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया।
यह भी पढ़ें- सुशांत ने ‘मां’ के नाम लिखा था आखिरी संदेश, अतीत की यादें पलकें भिगो रही हैं
वह भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन घर में सबसे छोटा और इकलौता बेटा होने के नाते वह जोखिम नहीं ले सके, इसीलिए उन्हें क्रिकेट छोडऩा पड़ा। उनकी बहन मीतू राज्य स्तरीय क्रिकेटर हैं, जबकि उन्होंने भी काफी कम उम्र में बल्ला पकड़ लिया था। हालांकि उन्होंने जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेला था।