
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पॉपुलर सिलेब्रिटी थे। उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी थी, लेकिन उनका सामाजिक दायरा बहुत सीमित था। एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी में महेंद्र सिंह धोनी के किरदार को निभाने के बाद क्रिकेट जगत में उनकी अच्छी पहचान हो गई थी। सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी उन्हें पहचानते थे। इसके बारे में सुशांत के सुसाइड के बाद क्रिकेटरों के शोक संदेशों के जरिये पता चला। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सुशांत के साथ अपने स्नेहपूर्ण रिश्तों का खुलासा करते हुए कि उनकी डिप्रेशन की समस्या को सुना और समझा जाना चाहिए था।
मोहम्मद शमी ने सुशांत के साथ अपने स्नेहपूर्ण रिश्तों का खुलासा करते हुए कि उनकी डिप्रेशन की समस्या को सुना और समझा जाना चाहिए था
मोहम्मद शमी ने कहा, डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। यह बहुत दुखद है कि इसकी वजह से बेहद प्रतिभाशी अभिनेता को जान गंवानी पड़ी। वह मेरे दोस्त थे, अच्छा होता मैंने उनसे बात की होती। अच्छा होता मैं उसकी मानसिक स्थिति को समझ पाता।
मेरे मामले में मेरे परिवार ने ही मुझे इस स्थिति से निकाला था। उन्होंने मेरी देखभाल की और मुझे अहसास कराया कि मुझे फाइट बैक करना है। अपनी पत्नी हसीन जहां से रिश्ते खराब होने के बाद मोहम्मद शमी ने भी यह फेस देखा। अपनी कहानी बताते हुए शमी ने कहा, उस समय मेरे मन में भी आत्महत्या के विचार आते थे, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे अतिवादी कदम उठाने से बचा लिया।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा, लाइव शेयर किए अनुभव
इस स्थिति में अपने करीबी दोस्तों और काउंसर से बात करना जरूरी होता है। जब मोहम्मद शमी के वैवाहिक जीवन में अस्थिरता आई, तब वह टीम इंडिया के अहम सदस्य थे। विराट कोहली ने उन्हें इस स्थिति में सपोर्ट किया और इस स्थिति से बाहर आने में मदद की। उन्होंने कहा, मानसिक दबाव आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रहने देता।