राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना का दायरा,प्रदेश में कोरोना के 4328 मामले,202 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 202 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 61, उदयपुर में 33, जालौर में 28, पाली में 27, जोधपुर में 8, सवाई माधोपुर में 6, राजसमंद और कोटा में 5-5, सिरोही, चूरू और धौलपुर में 3-3, टोंक, नागौर, डूंगरपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा में 2-2, सीकर, जैसलमेर, दौसा, अलवर, बाड़मेर और झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं बीएसएफ का जवान भी संक्रमित मिला। इसके साथ दूसरे राज्यों से आए 3 भी संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 202 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4328 पहुंच गया। वहीं, चार लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इससे पहले मंगलवार को 138 नए केस सामने आए। इनमें उदयपुर में 42, जयपुर में 34, जोधपुर में 25, नागौर और चूरू में 6-6, कोटा में 5, झुंझुनू में 4, जैसलमेर, दौसा और अजमेर में 3-3, सीकर में 2, राजसमंद, बीकानेर, पाली, चित्तौढग़ड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 121 लोगों की मौत हुई है।

अब तक 121 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 121 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 64 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चि ाौडग़ढ़, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

राजस्थान प्रदेश और देश में कोरोना के बढ़ते केस, राजस्थान में 138 नए मामले सामने आए

देश में कुल 74,281 संक्रमित और 2415 की गई जान
प्रदेशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 74,281 हो गई है, जिनमें 47,480 सक्रिय हैं, 24,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2415 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,281

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविद19 से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 32.8 प्रतिशत है। पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 3100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसमें से 2 हजार करोड़ रुपए की राशि वेंटिलेटर खरीदने के लिए रखी जाएगी, जबकि प्रवासी मजदूरों पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Advertisement