धाणका कल्याण बोर्ड बनने पर समाज ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया

आगामी चुनाव में धाणका समाज को टिकट देने की उठी मांग

जयपुर । राजस्थान राज्य धाणका कल्याण बोर्ड का गठन करने पर संपूर्ण धाणका समाज ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। सरकार द्वारा धाणका समाज की विभिन मांगे पूरी करने पर समाज के लोगों में उत्साह नजर आया। धाणका जनजाति संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम नारायण धाणका और महामंत्री जगदीश नारायण धाणका ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से धाणका समाज ने जो भी मांगा वह मांग पूरी की। समाज को जमीन आवंटन के साथ-साथ राजस्थान राज्य धाणका कल्याण बोर्ड बनाया।

इससे समाज नई दिशा की ओर बढ़ेगा व पिछड़ापन दूर होगा। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहित इंदौरा धाणका ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि धाणका समाज सदैव कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है और रहेगा। समाज उम्मीद करता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में धाणका समाज को भी कांग्रेस पार्टी मौका देगी। जिससे समाज के युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा। धाणका समाज का प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचकर समाज की आवाज उठा सकेगा। हमारा समाज करीब 25 विधानसभा सीटों को प्रभावित करता है, इसलिए पार्टी को कम से कम पांच विधानसभा सीटों पर हमारे समाज को टिकट देना चाहिए।