मोहम्मद शमी ने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा, लाइव शेयर किए अनुभव

मोहम्मद शमी, Mohammad shami
मोहम्मद शमी, Mohammad shami

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। शमी ने कहा है कि निजी और प्रोफेशनल मसलों की वजह से वे इतने तनाव में रहे हैं कि तीन बार उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोच लिया था। हालांकि शमी ने कहा है कि वे उस मुश्किल समय में परिवार वालों की मदद से उबर पाए। शमी ने इंस्टाग्राम लाइव में रोहित शर्मा से कहा, 2015 में मैं वल्र्ड कप के दौरान घायल हो गया था।

मोहम्मद शमी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

इसके बाद मुझे भारतीय टीम में वापसी में 18 महीने लग गए। यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौर था। आप जानते हैं कि चोट से वापसी कितनी मुश्किल होती है और उसके बाद पारिवारिक मुश्किलें शुरू हो गईं। यह चल ही रहा था कि आईपीएल शुरू होने से 10-12 दिन पहले मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरे निजी मामलों को लेकर मीडिया में भी काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा था।

मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम लाइव में रोहित शर्मा से कहा, 2015 मैं वर्ल्ड कप के दौरान घायल हो गया था।

शमी ने इस बातचीत में यह भी कहा, मुझे लगता है कि परिवार की मदद नहीं मिलती तो मैं क्रिकेट छोड़ देता। मैंने तीन बार आत्महत्या करने का इरादा किया। घर में कोई ना कोई मुझ पर हमेशा नजर रखता था। मेरा घर 24वीं मंजिल पर था और घर वालों को लगता था कि मैं अपार्टमेंट से कूद सकता हूं।

शमी ने अपने परिवार वालों का जिक्र करते हुए कहा, लेकिन मेरे घर वाले मेरे साथ थे, उनसे बड़ी ताकत क्या होगी। वे हमेशा कहा करते थे कि हर समस्या का हल मिल जाएगा, तुम केवल अपने खेल पर ध्यान दो।

वे कहते थे तुम जिसमें अच्छे हो उसमें डूबे रहो। तब मैंने सब कुछ छोडक़र नेट्स पर अयास करना शुरू किया। मैंने पहले दौडऩा शुरू किया। मैं अच्छा कर रहा था या नहीं कर पा रहा था, इसको लेकर भी तनाव रहता था। अभ्यास के दौरान भी मैं उदास हो जाता था।

परिवार वाले कहते थे कि बस ध्यान लगाकर खेलते रहो। मेरा भाई मेरे साथ ही बैठता था। मेरे कुछ दोस्त हौसला बढ़ाते थे। मैं उन सबको कभी नहीं भूल पाऊंगा। अगर वे लोग नहीं होते तो मैं अपना नुकसान पहुंचा लेता, कुछ कर लेता। शमी का अपनी पत्नी हसीं से 2018 से विवाद चल रह है। हसीं जहां ने शमी और उनके परिवार वालों पर उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे।

मोहम्मद शमी ने अपने परिवार वालों का जिक्र करते हुए कहा, मेरे घर वाले मेरे साथ थे, उनसे बड़ी ताकत क्या होगी।

इतना ही नहीं जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने तक के आरोप लगाए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शमी की, दूसरी महिला से कथित चैट का स्क्रीन शॉट्स शेयर भी किया।

बीसीसीआई ने जांच तक के लिए शमी का कांट्रै ट सस्पेंड जरूर किया लेकिन जांच के बाद शमी को फि िसंग के आरोपों से मु त कर दिया। पश्चिम बंगाल की एक स्थानीय अदालत ने घरेलू हिंसा के मामले में शमी के खिलाफ गिर तारी के लिए वारंट जारी किया था। बाद में ये वारंट रद्द किया गया।

इन सबके बीच मार्च, 2018 में शमी का रोड ए सीडेंट भी हो गया था। इन सब मुश्किलों को झेलते हुए भी शमी ने दिसंबर, 2018 में ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर खेली गई सिरीज़ में जोरदार वापसी की और उसके बाद पीछे मुडक़र नहीं देखा