iQOO Neo-7 भारत में लॉन्च

iQOO Neo-7

नई दिल्ली। वीवो की सहायक कंपनी आईक्यू ने अपना नया स्मार्टफोन न्यूओ -7 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस बार आईक्यू न्यूओ -7 में कई एन्हांसमेंट देखने को मिलेंगे और यह आईक्यू न्यूओ -6 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें 4nm मिडियाटेक डाइमेंशन, 8200 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग भी शामिल है। आईक्यू न्यूओ -7 की कीमत न्यूओ -6 की तरह ही 29,999 रुपये से शुरू होती है।

8GB रैम और 128GB स्टोरेज

आईक्यू न्यूओ -7 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये में बिकेगा, जबकि खरीदार 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से अमेजॉन और आईक्यू ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।

खूबियां….

आईक्यू न्यूओ -7 में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच E5 AMOLED डिस्प्ले है। इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को दो प्रमुख ओएस और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की गारंटी है। फोटोग्राफी के लिए भी यह फोन काफी दमदार होगा। इसमें 64MP OIS, 2MP डेप्थ और दूसरा 2MP मैक्रो के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इतना ही नहीं, नियो-7 में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन दो रंगों- इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू में उपलब्ध होगा।